सुल्तानपुर, कुएं की टूटी चार दिवारी बनवायी




 



एक और सराहानीय कार्य युवा एंटी करप्शन आँर्गनाइजेशन संस्था के भाईयों द्वारा आकाश पाठक की अगुवाई में बनाई गई चार दिवारी **** आप सभी के आशीर्वाद से समाज हित में सराहनीय हुआ जो की एक कुंआ हमारे यहां जिसकी चार दिवारी पिछले कई वर्षो से गिरी पड़ी थी जिसमें आए दिन घटना घटती रहती थी आए दिन छोटे बच्चे एवं कुत्ते बकरी गिर जाए करते थे आज से सभी के लिए जो खतरा था वो भी टल गया कुआं की सफाई कराकर कुएं की चार दिवारी समाज द्वारा कहकर बनबा दी गई ।।